एवरग्रीन पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना

मोहम्मद इरशाद
बहराइच। एवर ग्रीन पब्लिक स्कूल शंकरपुर चौराहा पर स्कूल में बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए वार्षिक उत्सव कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एक्टर उमर खान फिल्मी दुनिया में अपनी छाप रखने वाले और बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए कार्यक्रम के दौरान एक चुटकुला भी सुनाया। चुटकुला सुनाने के बाद बच्चे खिलखिला कर हंसने लगे। साथ ही अभिभावकों की भी हंसी नहीं रूक पाई। कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़—चढ़कर अपनी प्रतियोगिता व उत्साह दिखाया देशभक्ति गीत व अन्य प्रकार के नाटकों में जोरदार किरदार निभाया। इस अवसर पर विद्यालय के एमडी लाइक अहमद, प्रिंसिपल मोहम्मद आरिफ खान, स्कूल के सभी सम्मानित अध्यापक अध्यापिका, अभिभावक, पत्रकार बंधु मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur