राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। शाहगंज क़स्बे के एक नए विद्यालय में उस समय हलचल मच गयी जब पत्रकारों के सवालों से बीएसए साहब झल्ला गये और उनकी झल्लाहट से नए विद्यालय के डायरेक्टर भी सकते में आ गये। नगर के अयोध्या मार्ग स्थित खुले नए स्कूल न्यू कैम्ब्रिज स्कूल के इनॉग्रेशन कार्यक्रम में पहुंचे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल से जब पत्रकारों ने पूछा की जिले एवं नगर के कई विद्यालयों में खुलेआम विद्यालय परिसर में ही स्कूल ड्रेस, कॉपी, किताब, जूता, मोजा, टाई, बेल्ट आदि सामग्री बेची जाती है। इतना सवाल सुनते ही साहब गुस्से से नाराज़ होते हुए वहां से चलते बने और सवाल का कोई जवाब भी नहीं दिये।
साहब को गुस्सा इतना था की विद्यालय प्रबंधन की तरफ से किये गये नास्ते के इंतजाम में नास्ते का टेस्ट भी नहीं लिया। इसका वीडियो शोसल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
बताते चलें कि उक्त विद्यालय के इनॉग्रेशन कार्यक्रम में नगर के जानी मानी हस्तियां भी पहुंची थी। लोकबाग यह भी चर्चा कर रहे कि उक्त स्कूल में पहले साउथ इंडियन स्कूल नाम से एक स्कूल चल रहा था जो किन्हीं कारणों से अन्यत्र कहीं शिफ्ट हो गया। अब सवाल उठता है कि किराये के बिल्डिंग में इतनी जल्दी कैसे मान्यता मिल गयी और एडमिशन भी चालू हो गया।
उद्घाटन समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल, उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया, क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान, नगर पालिका परिषद की चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन और वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश जायसवाल सहित कई जानी मानी हस्तियां, व्यापारी नेता भी पहुंचे थे।
मान्यता के सम्बंध में जब स्कूल डायरेक्टर से सम्पर्क किया गया तो वह भी फ़ोन काट दिये। यही हाल खण्ड शिक्षा अधिकारी का रहा। वह भी कोई जवाब दिये फोन काट दिये।