मुकेश तिवारी
झांसी। चंद्रशेखर आज़ाद मेमोरियल बुंदेलखंड बास्केटबॉल लीग के तहत दतिया और झांसी की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ जिसमें दतिया ने 41-39 से जीत दर्ज की। मैच का शुभारंभ भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज रावत ने किया जिनके साथ राष्ट्रीय महासचिव गोपाल सिरोठिया भी उपस्थित रहे। आयोजन समिति की ओर से चेयरमैन सत्येंद्र पाल सिंह, प्रिंसिपल शैलजा सिंह, वॉयस प्रिंसिपल सैंड्रा सैमुअल, कीर्ति पटेरिया, वंदना कुशवाहा, करुणा यादव, ज्ञान दुबे और अंजली पटेरिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
निर्णायक मंडल में मो. नईम मंसूरी, दीप्ति रजक, मयंक कुशवाहा, अंकित पटेल और आयुष तिवारी शामिल थे। दतिया की ओर से मो. आलिम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 21 अंक अर्जित किये जबकि झांसी की टीम से खेल रहे खुशाल वर्मा ने 37 अंक बनाए। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया और सम्मानित किया गया। मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया जिससे दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।