-
शिव बारात मार्गों का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था के लिये दिया दिशा निर्देश
अब्दुल शाहिद
बहराइच। आसन्न महाशिवरात्रि, होली इत्यादि पर्वों पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनज़र जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने विकास खण्ड महसी अन्तर्गत महराजगंज कस्बा व फखरपुर के जैतापुर तथा शिवपुर अन्तर्गत बाबा बुढ़ेश्वरनाथ धाम का भ्रमण किया।
डीएम व एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर, उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ महाराजगंज के रामजानकी मन्दिर, जैतापुर स्थित शिव मन्दिर व देवी प्रसाद शिवालय तथा बाबा बुढ़ेश्वरनाथ धाम का भ्रमण कर महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले मेलों, भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों व निकलने वाली शिव बारात आदि के बारे में जानकारी लिया। साथ ही मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
महाराजगंज कस्बे के भ्रमण के दौरान डीएम व एसपी ने रामजानकी मन्दिर पहुंचकर वहां से निकलने वाली शिव बारात आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए परम्परागत ढंग से त्योहार मनाये जाने की अपील किया। डीएम व एसपी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोजन समिति के समन्वय स्थापित करते हुए वॉलिंटियर्स के आधार एवं मोबाइल नम्बर की सूची तैयार कर लें तथा आवश्यकता के अनुसार उनके लिए ड्रेस कोड निर्धारित करने अथवा पहचान पत्र पर विचार करें।
साथ ही शिवबारात में अप्रिय स्थिति से बचाव हेतु वॉलिंटियर्स की संख्या बढ़ा लें।
डीएम व एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहार पंजिका का भली प्रकार से अध्ययन कर तद्नुसार आवश्यक प्रबन्ध के साथ अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी की जाय।
डीएम व एसपी ने निर्देश दिया कि वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी निरन्तर भ्रमणशील रहकर सर्तकता बनाये रखें तथा कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में ड्रोन कैमरों की मदद भी ली जाय। डीएम व एसपी ने अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जैतापुर क्षेत्र का भ्रमण कर शिव मन्दिर व देवी प्रसाद प्रधान के शिवालय का भ्रमण कर शिव बारात के रास्तों एवं साफ-सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया।
उन्होंने शिव बारात मार्गों पर उचित प्रकाश की व्यवस्था किये जाने के निर्देश भी दिये। मौके पर मौजूद शिव बारात समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि शिव मन्दिर व शिवालय से शिव बारात निकलकर जैतापुर ग्राम का भ्रमण कर देवपुरी डीहा पर सम्पन्न होती है।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में गन्दगी पाये जाने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए सफाई कर्मी मोहम्मद अहमद को निलम्बित करने तथा एडीओ पंचायत मगन बिहारी का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि महाशिवरात्रि के मौके पर सुरक्षा के दृष्टिगत बेरीकेटिंग करा दी जाय तथा सभी प्रमुख शिवालयों एवं मन्दिरों के आस-पास तथा शिवबारात के रास्तों पर पर्याप्त साफ-सफाई भी करायी जाय।
इसके उपरान्त डीएम व एसपी ने अन्य अधिकारियों के साथ विकास खण्ड शिवपुर अन्तर्गत बाबा बुढ़ेश्वरनाथ धाम का भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी नानपारा अंजनी यादव व बीडीओ शिवपुर अनुष्का श्रीवास्तव ने धाम में चल रहे मेले व आगामी महाशिवरात्रि की तैयारियों के बारे में जानकारी प्रदान की।
डीएम व एसपी ने मन्दिर प्रांगंण की साफ-सफाई, श्रद्धालुओं के प्रवेश एवं निकास की अलग-अलग व्यवस्था, महिलाओं एवं पुरूषों के अलग-अलग पंक्ति आदि के सम्बन्ध में निर्देश दिये तथा धाम की पौराणिक महत्ता के दृष्टिगत आगन्तुक श्रद्धालुओं से सुशील व विनम्र व्यवहार करने की अपेक्षा की। इससे पूर्व डीएम व एसपी ने बाबा बुढ़ेश्वरनाथ धाम में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, उपजिलाधिकारी अखिलेश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी धीरेन्द्र श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी महसी हेमन्त यादव, फखरपुर के अजय प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।