पूर्व विधायक पहलवान सिंह नहीं रहे

प्रमोद गोस्वामी
सन्त कबीर नगर। धनघटा तहसील क्षेत्र के हैसर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख व धुरिया पार के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह उर्फ पहलवान सिंह जो संत कबीर नगर के धनघटा तहसील क्षेत्र के भैसही के निवासी थे, लोगों की सेवा और संघर्षों के लिए जाने जाते थे, लंबी बीमारी के बाद लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की सूचना क्षेत्र में पहुंचते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनके निवास स्थान भैंसही से लगभग दो बजे से पार्थिव शरीर को लेकर यात्रा निकाली जाएगी जो बड़हलगंज मुक्ति धाम तक जायेगी। वहीं अंतिम संस्कार होगा। जिले के तमाम नेता और प्रधानों के साथ क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि वह आम जनता के सुख-दुख में चट्टान की तरह खड़ा रहने का काम करते थे।
सभी के सहयोग में उनका हाथ आगे बढ़ता था। आज क्षेत्र की जनता ने एक अच्छे व्यक्ति को खो दिया है। वहीं लोगों का कहना है कि इनके जैसा व्यक्तित्व का होना क्षेत्र मे मुश्किल है जो लोकप्रियता पूर्व विधायक की थी। उसी का नतीजा था कि पहलवान सिंह को सामाजिक, राजनैतिक दलों ने जो भी जिम्मेदारी दी उस पर शत—प्रतिशत निर्वहन करते हुए अपने आपको एक सेवक के रूप में रहते थे। क्षेत्रीय व्यक्तियों में राम नारायण यादव, रविंद्र राय, सर्वजीत सिंह, संजय सिंह राठौर, नरेंद्र पांडेय, गुलाब सिंह, धनंजय सिंह, दिवाकर सिंह, नरोत्तम सिंह अतःउल हक, धर्मपाल पाल, संजय पाठक, चिक्कन सिंह, राजू प्रसाद राणा, गणेश पाण्डेय आदि का कहना है कि वह क्षेत्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभायें। आज पूरा क्षेत्र उनके निधन पर शोक की लहर में डूब गया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur