Home UTTAR-PRADESH महाशिवरात्रि के मद्देनजर अधिकारियों ने मानसरोवर मन्दिर का किया निरीक्षण
अजय जायसवाल
गोरखपुर। महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगमता और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में अनिल ढींगराकमिश्नर गोरखपुर, डीआईजी रेन्ज गोरखपुर, जिलाधिकारी गोरखपुर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना गोरखनाथ क्षेत्र में स्थित मानसरोवर मंदिर का निरीक्षण किया।
इस दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा जनपद के अन्य शिवालयों में भी राजपत्रित अधिकारियों ने भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, ताकि महाशिवरात्रि पर किसी प्रकार की असुविधा न हो।








