शिवालयों पर होने वाली भीड़ को देखते हुये डीएम—एसपी ने सुरक्षा का लिया जायजा

देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत शिवालयों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भंवरनाथ मंदिर आजमगढ़ का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ मंदिर परिसर में स्थापित सीसीटीवी कैमरे का भी अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के दिन होने वाली भारी भीड़ के दृष्टिगत पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। साथ ही उन्होंने महाशिवरात्रि के दिन भंवरनाथ चौराहे पर जाम होने की स्थिति में ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस और प्रशासन के सहयोग से शिवरात्रि पर्व को सकुशल संपन्न कराया जाएगा। शिवरात्रि के दिन निर्धारित स्थानों पर बैरिकेडिंग की जाएगी एवं मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं हेतु प्रॉपर तरीके से लाइन की व्यवस्था भी कराई जायेगी जिससे कोई घटना ना हो।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur