डॉ. संजय यादव
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दुर्गापट्टी के परिसर में विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर आयोजित कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण, जलवायु संरक्षण, स्वच्छता एवं जल संचयन पर दिनेश चन्द्र पाण्डेय ट्रेनर ट्रस्ट ऑफ पीपुल लखनऊ ने जागरुकता कार्यक्रम किया जहां जिसमें उपरोक्त गम्भीर मुद्दों पर गम्भीरतापूर्वक बातचीत हुई।
विद्यालय परिसर जो एक स्वस्थ नागरिक की निर्माण शाला है, में बच्चों में उचित संस्कार, गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ अच्छी आदत का विकास कर पायें ऐसा बीजारोपण करना है। आपने विद्यालय में गठित Eco Club for mission life members को भी अलग से एक सत्र आयोजित कर प्रशिक्षित किया।
FINISH Mondial Project के अंतर्गत School WASH program में बच्चों को स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता, दूषित पानी से होने वाली बीमारियों से बचाव, जलवायु संरक्षण, कूड़े कचरे का निपटान आदि पर विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही श्री पाण्डेय ने सभी से अपील किया कि जलवायु को संरक्षित करने हेतु सभी कम से कम 5 पांच पेड़ जरूर लगायें।इस अवसर पर उमाशंकर द्विवेदी प्रधानाध्यापक, उपेंद्र नारायण उपाध्याय, समर बहादुर यादव, प्रवीण त्रिपाठी, सुमन यादव सति तमाम लोगों की मौजूदगी रही।