Home JAUNPUR Jaunpur News: पत्रकारों को गौरव समाज रत्न से किया गया सम्मानित
बीके सिंह
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कबुलपुर बाजार में स्थित पत्रकार कार्यालय पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक आयोग द्वारा क्षेत्र के कई पत्रकारों को गौरव समाज रत्न सम्मान देकर सम्मानित किया। मानव सेवा फाउंडेशन (भारत) द्वारा संचालित उक्त संस्था के जिलाध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा अपने सहयोगियों के साथ कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों—गरीबों के हक के लिए आवाज बुलंद करना, समाज के जरूरतमन्दों की मदद करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया।
श्री विश्वकर्मा ने कहा कि आज पत्रकार ही ऐसा व्यक्ति है जो समाज में व्याप्त कमियों की लड़ाई निर्भीकता से लड़ता है। पत्रकार 24 घण्टे समाज के हित में लगाये रहता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने किया। संस्था ने पत्रकार कृपाशंकर यादव, विवेक सिंह, अंकित श्रीवास्तव, संजय यादव, विनय श्रीवास्तव आदि को गौरव समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया।








