Jaunpur News: राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन मड़ियाहूं का शपथ ग्रहण सम्पन्न

हिमांशु विश्वकर्मा/शमीम अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव एवं जिलाध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में स्थानीय ब्लॉक का शपथ ग्रहण समारोह हुआ जहां अलख निरंजन गौतम को ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। मुकेश यादव महासचिव, सनी कुमार संचालन प्रभारी, राजकमल मंगला मीडिया प्रभारी, दीपक कुमार संयोजक, अरविंद कुमार कोषाध्यक्ष, रितिक कुमार संरक्षक, नीरज कुमार संगठन प्रभारी के अलावा फिरोज खान, शक्ति कुमार, मान सिंह, हृदेश कुमार, ओमकार गौतम, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, सुमित कुमार, आदर्श कुमार, अभिषेक कुमार, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, दीपक कुमार, सुंदरम गौतम, रिशु भास्कर, शशांक कुमार कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश सचिव विनय जायसवाल ने अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प सुमन अर्जित करके किया। साथ ही कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एक ऐसा संगठन है जो संविधान के अंतर्गत दिए गए मनुष्य के अधिकारों की रक्षा करता है। यह संगठन समाज के हर एक वर्ग का चाहे वह उच्च जाति का हो, चाहे वह निम्न जाति का हो, सबके अधिकारों की रक्षा करता है।
अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो, कोई आपको बिना वजह परेशान कर रहा हो, कोई आपका सही ढंग से कार्य न कर रहा हो, आपका उत्पीड़न हो रहा हो, आप हर एक जगह जाकर परेशान हो रहे हो तब पर भी आपका कार्य नहीं हो रहा हैं, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ता से आप संपर्क करें, वह आपका कार्य अपना समझकर करेंगे। जहां भी आप सभी लोगों को हमारे संगठन की जरूरत होगी, संगठन का हर एक कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ खड़ा मिलेगा।
कार्यक्रम का संचालन रितेश मोदनवाल ने किया। ब्लॉक अध्यक्ष अलख निरंजन गौतम ने समस्त के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि जहां भी हमारी जरूरत होगी, हम आपके साथ खड़े रहेंगे।
इस अवसर पर राज जायसवाल, अंकित मौर्य, रितेश मोदनवाल, अनिल वर्मा, चंद्रेश जायसवाल, विष्णु सोनी, अर्जुन प्रजापति, विशाल सोनी, अमित सोनी, प्रदीप उपाध्याय, सुरेश सेठ, रामरतन सेठ, विशाल सोनी, चंदन दयाशंकर भारती, रमेश कुमार, सुजीत कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur