Jaunpur News: रामपुर चेयरमैन विनोद जायसवाल ने स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर लोगों को दिया डस्टबिन

रामपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के चेयरमैन विनोद जायसवाल अपने नगर को सुन्दर—स्वच्छ बनाने के लिये पूरी तरह से सक्रिय हो गये हैं। नगरवासियों सहित दुकानदारों को स्वच्छ सर्वेक्षण—2024 के बारे में लोगों से बताया।
साथ ही स्वच्छता मिशन के बारे में भी बताते हुये कहा कि सुख और गीला कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में डालें जिससे हमारा नगर साफ व स्वच्छ दिखे। साथ में पूरे नगर में हरा एवं नीला डस्टविन का वितरण भी करवाया। चेयरमैन विनोद जायसवाल ने दुकानदारों सहित नगरवासियों से कहा कि यह नगर हम लोगों का है।
ऐसे में हम आप लोग मिलकर अपने नगर को साफ और सुंदर बनाकर रखें जिससे आने—जाने वाले लोग कहें कि यह नगर बहुत साफ और सुंदर है। इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक मनीष मिश्रा, वार्ड सभासद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur