फहद खान
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सुल्तानपुर एकौनी में मुक़दमे की जमीन में नियम कानून ताक पर रखकर कानूनगो व लेखपाल द्वारा जबरन कब्जा कराये जाने का आरोप पीड़ित द्वारा लगाया जा रहा है। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी सुनील भारती को पत्रक देकर न्याय की गुहार लगायी है।
पीड़ित रामदेव यादव ने बताया कि ग्राम की उसर खाते की जमीन पर लगभग 40 वर्ष पूर्व से आबाद चला आ रहा है जिसको लेकर न्यायालय में रामदेव बनाम उत्तर प्रदेश सरकार विचाराधीन है। आरोप है कि लेखपाल को जब न्यायालय में मुकदमे का हवाला देते है तो लेखपाल ने कहा कि न्यायालय को हम नहीं मानते हैं। ज्यादा बोलोगे तो हम तुम्हारा मड़हा और खपरैल आदि ध्वस्त करा देंगे।