Jaunpur News: राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर आयोतिज

फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज तालिमाबाद सबरहद में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन शिक्षा जागरूकता रैली मजडीहा, डोमनपुर, उसरहट्टा, सबरहद गाव में निकाली गयी। शिक्षा के समाजिक उत्थान में भूमिका से आम जनमानस को अवगत कराया। उसके बाद उनमें कापियां भी वितरित की गयीं। भोजनोपरान्त बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस सत्र के मुख्य अतिथि डॉ सूर्य प्रकाश यादव रहे। कार्यक्रम में अफरा, प्रिन्स कुमार, खुशी, अंजली ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा ही ऐसा अस्त्र है जिसके दवारा समस्त समस्याओं पर विजय प्राप्त की जासकती है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ राकेश सिंह, रेयाज अहमद, डॉ संजय यादव, धूरेन्द्र मौर्य, डॉ रविन्द्र यादव, डॉ विनय कुमार, गीता यादव सहित कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित दयानाथ गुप्ता, डॉ अनामिका मिश्रा, डॉ शिव प्रसाद यादव, ओम प्रकाश चौरसिया ने भी अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur