-
रघुवीर महाविद्यालय में एनएसएस विशेष शिविर का शुभारम्भ
तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रघुवीर महाविद्यालय थलोई, भिखारीपुर कला के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक शिविर का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं सरस्वती चित्र पर मुख्य अतिथि श्री गौरीशंकर संस्कृत महाविद्यालय से आये शिवानंद चौबे ने माल्यार्पण करके किया। साथ ही कहा कि शिविर हमारे देश और समाज में सेवा करने का आत्म बल पैदा करती है। यदि देश के भावी नागरिक स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं द्वारा सेवा का भाव अपने व्यक्तित्व में ही समाहित कर लिया जाए तो आने वाले भारत का भविष्य भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता से ओत प्रोत वैज्ञानिक सोच वाले युवाओं से भरा होगा।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 संजू शुक्ला ने किया। इस अवसर पर प्राचीन इतिहास के सहायक आचार्य रवि कुमार, अभिषेक तिवारी सहित तमाम स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं।
इसी क्रम में श्री गौरी शंकर संस्कृत महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन चंद्रदेव मणि संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य शालिग्राम चतुर्वेदी ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनय त्रिपाठी ने स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं का अपने उत्प्रेरक विचारों द्वारा उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी खगेंद्र मिश्रा ने किया। इस अवसर पर विनोद त्रिपाठी जितेंद्र सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।