-
दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करेंगे 120 नवविवाहित जोड़े
अब्दुल शाहिद
बहराइच। मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने बताया कि 26 फरवरी को कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर मिहींपुरवा में ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ अन्तर्गत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में 120 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न होगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा व उपायुक्त मनरेगा को ओवरआल प्रभारी नामित किया गया है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, मंच, कार्यक्रम स्थल पर वर-वधू को लाने, विवाह सम्पन्न कराने, वैवाहिक सामग्री के वितरण, कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, प्रसाधन, चिकित्सा, रंगोली, अतिथियों के स्वागत, भोजन, मीडिया इत्यादि की व्यवस्था हेतु अलग-अलग अधिकारियों को नोडल व सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।








