प्रधानमंत्री ने भागलपुर से किसानों के खाते में भेजी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त

  • जिले के डीपीआरसी भवन में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, डीएम ने किया शुभारम्भ

एम अहमद
श्रावस्ती। देश के प्रधानमंत्री जी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की है। इसके तहत देश भर के 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। उक्त कार्यक्रम के तहत जनपद के डी0पी0आर0सी0 भवन में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी अजय द्विवेदी एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने किया।
इस दौरान जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों व किसानों ने प्रधानमंत्री जी के वर्जुअल कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा व सुना। इस दौरान जनपद के कुल 1 लाख 63 हजार 644 किसानों के खाते में रू0 32 करोड़ 72 लाख 88 हजार की धनराशि हस्तान्तरित की गई। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना छः हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है जिससे किसान खेती के लागत के रूप में उपयोग करते हैं। यह राशि प्रत्येक चार महीने में दो हजार रुपये की किस्त के रूप में सीधे किसानों के बैंक खातों में पहुंचती है जिससे किसान बीज, खाद और अन्य कृषि जरूरतें पूरी कर पाते हैं।
इस दौरान उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी ने कृषकों को रबी मौसम में बोई जाने वाली फसलों जैसे- सरसों, चना, मटर, मसूर आदि से सम्बन्धित जानकारी दी। कार्यक्रम में कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के स्टाल भी लगाये गये थे जिनका जिलाधिकारी ने अवलोकन भी किया। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी अनिल प्रसाद मिश्र, जिला उद्यान अधिकारी अजय कुमार, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकगण सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, कृषकगण उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur