एम अहमद
इकौना, श्रावस्ती। रजा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी इकौना द्वारा पाठ्यचर्या व नैतिक शिक्षा की आवश्यकता एवं महत्व टॉपिक पर सेमिनार का आयोजन भारतीय मैरिज पैलेस इकौना बाईपास में आयोजित हुआ जिसके मुख्य अतिथि सांसद राम शिरोमणि वर्मा तथा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद नसीम चौधरी व पूर्व भिनगा विधायक मोहम्मद असलम राईनी रहे।
इसके प्रमुख वक्ता के रूप में डा. सैयद मोहम्मद फैजुल्ला चिश्ती नई दिल्ली ने शिरकत किया। इस दौरान हकीम रिजवान ने कहा कि बच्चों को दुनियावी तालीम के साथ दीनी तालीम भी देना चाहिए तथा बच्चों को अदब के दायरे में रहकर अपने मां-बाप के कहने को मनाना चाहिए।
इस दौरान एडवोकेट हसमत हुसैन खान ने तालीम व नैतिक शिक्षा पर रोशनी डालते हुए कहा कि तालीम एक ऐसा चिराग है जो हर व्यक्ति को रोशनी देता है। तालीम दुनिया का सबसे बड़ा हथियार है। अगर आप शिक्षित हैं तो दुनिया का हर रंग जीत सकते हैं। किसी भी समाज की उन्नति बिना तालीम के नहीं हो सकती। अगर हम अपने समाज को दुनिया में बुलंद देखना चाहते हैं तो उन्हें शिक्षित बनाना होगा।
दिल्ली से आये वक्ता डा. सैयद मोहम्मद फैजुल्ला चिश्ती ने कहा कि पूरा विश्व समाजिक बुराइयों की जकड़ में आ चुका है। विद्यार्थी जीवन में नैतिक मूल्यों की कमी बढ़ रही है। ऐसे में अध्यापकों व अभिभावकों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। इस दौरान उन्होंने छात्रों को मन से डर निकालकर सच के प्रति आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए माता-पिता का आदर करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा उन्होंने छात्रों को तर्कसंगत सोच अपनाने का कहा।
साथ ही आगे कहा कि एक विद्यार्थी को पता होना चाहिए कि उसके आसपास क्यों हो रहा है और इसके कारण क्या हैं। हर घटना के पीछे एक वैज्ञानिक कारण होता है जिसको जानने की जरूरत होती है। अंत में प्रिंसिपल सुहेल मलिक व स्टाफ ने उपस्थित अभिभावकों व बच्चों को बहुमूल्य जानकारी देने के लिए वक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।