-
शिक्षा एवं स्वच्छता के अग्रदूत थे गाड्गे जी: प्रेमावती
अमित त्रिवेदी
हरदोई। शिक्षा एवं स्वच्छता के प्रवर्तक संत गाड्गे की जयंती जनपद हरदोई मे धूमधाम से मनाई गई। संत गाड्गे महासभा शाखा हरदोई के तत्वाधान में ग्राम भाहपुर सपहा भरखनी हरदोई में शिक्षा एवं स्वच्छता के प्रेणता व समाज सुधारक संत गाडगे की 149वीं जयंती समारोह का आयोजन कर गाड्गे बाबा को श्रद्धा सुमन समर्पित किये गये।
समारोह की मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती ने संत गाड्गे के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर ते हुये स्वजातीय क्षेत्रवासियों से गाडगे बाबा के आदर्श विचारों से प्रेरणा लेकर सर्वसमाज के सर्वांगीण विकास व् शैक्षणिक उत्थान मे सहभागी बनने का आह्वान किया।
संत गाड्गे के विचारों एवं जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष प्रेमावती ने कहा कि संत गाड्गे बाबा सम्पूर्ण जीवन सामाजिक दुष्प्रवृत्तियों को दूर करने के लिए जनजागरूकता फैलाते रहे। गाड्गे बाबा स्वयं एक विद्यापीठ थे। उन्होंने लगभग सौ से अधिक शैक्षणिक व सामाजिक संस्थाएं स्थापित कीं जो आज भी सरकारी केन्द्रीय ट्रस्ट ‘संत गाड्गे महाराज मिशन’ के माध्यम से संचालित हो रहे हैं।
इसी क्रम में संत गाड्गे को श्रद्धा सुमन समर्पित करते हुए विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र अनुसूचित मोर्चा पीके वर्मा ने कहा कि भूखे को रोटी, प्यासे को पानी, वस्त्रहीन को वस्त्र और बेघर लोगों को आसरा देना ही वास्तविक ईश्वरीय सेवा है। संत गाड्गे ने कहा था कि गरीब, दुखी और निराश लोगों की मदद करना और उन्हें हिम्मत देना ही सच्चा धर्म और ईश्वर की भक्ति है। कभी भी ऐसा कर्म न करे जिससे दूसरों को तकलीफ हो। मेधावी बच्चों की शिक्षा में सहायता तथा गरीबों की उन्नति में अपना योगदान दें तथा शिक्षित व संगठित रहकर अपने देश व् सर्व समाज के हितों के लिए संघर्ष करते रहें।
इस अवसर पर संत गाड्गे महासभा शाखा हरदोई संरक्षक राजेंद्र कुमार, प्रेम कुमार जिलाध्यक्ष शिवम् चौधरी, सुशील कनौजिया, डॉ धर्मकृष्ण, रामसागर दिवाकर, राघवेंद्र दिवाकर, रिंकू कनौजिया सहित तमाम क्षेत्रवासी, मातृशक्तियां उपस्थित रहीं।








