भेंटुआ जन शिक्षा समिति काशी प्रदेश द्वारा संचालित सरस्वती शिक्षा मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्रामभारती,परितोष

राघवेंद्र पांडेय
अमेठी। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चे परीक्षा दे रहे हैं। आज प्रथम दिन की परीक्षा सुचितापूर्ण नकलविहीन सकुशल संपन्न हुई। इसी क्रम में अपने विद्यालय के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बहनें, बाबा नरपतिदास शिक्षण संस्थान मुंशीगंज के हाई स्कूल के बच्चे, राजकीय इंटर कॉलेज पिंडोरिया के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के बच्चे, श्री रणछोर इंटरमीडिएट कॉलेज श्री का पूरवा, टिकरी के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के बच्चों ने दोनों पालियों में 257 बच्चों ने परीक्षा दी। परीक्षा शासन के मंशानुसार नकलविहीन एवं सुचितापूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक संतोष मिश्र, सह केंद्र व्यवस्थापक सन्नी मिश्रा, स्टैटिक मजिस्ट्रेट डा० अनिकेत, परीक्षा सहायक राजेंद्र प्रसाद मिश्र, आन्तरिक एवं वाह्य कक्ष निरीक्षकों के सहयोग से परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।