रूपा गोयल
नरैनी (बांदा)। गुढा कलां हनुमान मंदिर में चल रही 9 दिवसीय श्री शिवमहा पुराण कथा में राजस्थान अलवर से पधारे श्री शिवमहा पुराण कथा के राष्ट्रीय कथा वाचक राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू ने 5वें दिन सती जन्म शिव सती विवाह की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि जो स्त्री अपने पति कहना नहीं मानती है, सम्मान नहीं करती है, उसे अपने पति से विछडना पड़ता है सती की तरह।
5वें दिन की कथा सुनने वालों में कथा के मुख्य यजमान बरछा निवासी बाबू सिंह, धर्मपत्नी विद्या ज्ञानसिंह पत्नी लक्ष्मी गुढा कलां हनुमान मंदिर के अध्यक्ष राजकुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक राजपूत, राजा बेटा सिंह, मंदिर पुजारी चंद्रशेखर दुबे, वीनू सिंह चौहान, रणविजय सिंह चौहान, गुढा कलां हनुमान मंदिर के भण्डारी श्याम दास राजा बडगईंया, रामनरेश यादव, रमेश सोनी, बरछा पुलिस चौकी प्रभारी केपी सिंह सहित सैकड़ों माताएं—बहनें उपस्थित रहीं।