-
ग्रामीणों ने मानकविहीन कार्य करने का लगायाआरोप
प्रमोद गोस्वामी
सन्त कबीर नगर। तहसील धनघटा क्षेत्र के पौली ब्लाक के छितौनी ग्राम पंचायत में मानक विहीन इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण करवाकर मजदूरों का भुगतान तो ले लिया गया लेकिन कार्य मानक विहीन करवाए जाने के कारण 4 महीने में ही दीवाल ढहने लगी जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने कार्य की जांच करवाकर कार्रवाई की मांग किया है।
मालूम हो कि पौली ब्लॉक के छितौनी ग्राम पंचायत में 2024 -25 सत्र में पिच रोड से वेलास के घर तक 90 मी 3 सितंबर 2024 को स्वीकृति करवाकर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया गया जिस पर मजदूरों के लिए 27729 रुपए का भुगतान ले लिया गया। इसी तरह इसी रोड पर कैलाश के घर से मंगरु के घर तक 70 मी इंटरलॉकिंग सड़क का कार्य करवाया गया जिस पर मजदूरों के लिए 20621 का भुगतान लिया गया लेकिन कार्य को मानक के अनुरूप न कराए जाने के कारण सड़क की दीवार 4 महीने के अंदर ढह कर धराशाई हो गई।
इसी तरह से पिच रोड से इंद्रेश के घर तक 15 10.2024 को स्वीकृति लेकर मजदूरों के लिए 27729 रुपए का भुगतान करवाया गया लेकिन यह भी सड़क मानक के अनुरूप इंटरलॉकिंग नहीं करवाई कर सरकारी धन का दुरुपयोग जमकर किया गया। ग्रामीणों के लिए बनाई गई सड़क अभी से ढहने लगी ग्रामीणों का कहना है कि जब दो माह में ही सड़क ढहने लगी तो इसका आगे क्या हाल होगा। इस सड़क में एक भी गिट्टी नहीं डाली गई जबकि 2 से 4 इंच गिट्टी डालने का प्रावधान किया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि मनरेगा योजना से बनाई गई है सड़क कुछ ही दिनों में ग्रामीणों के लिए कष्टदाई हो जाएगी जबकि आज की तारीख में भी गांव के दो व्यक्तियों जिसमें बुझारत और राम प्रकाश के खेत की मेडबंदी करवाया जा रहा है जबकि इस समय अधिकांश खेतों में फसल रहती हैं। इस संबंध में पूछने पर बीडीओ आनंद कुमार ने बताया कि यह सड़क हमारे आने से पहले बनवाई गई है, फिर भी इसकी जांच करवाई जाएगी अगर जांच में मानक विहीन सड़क का निर्माण पाया गया तो सामग्री का भुगतान बाधित कर दिया जायेगा।








