डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार स्थित एक आभूषण की दुकान से सोमवार दोपहर उचक्कों ने दो सोने की चेन उड़ा लिया। थोड़ी देर बाद जब पीड़ित को घटना की जानकारी थोड़ी देर बाद हुई। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। जानकारी के अनुसार उक्त बाजार में भगासा मार्ग पर संतोष सेठ की आनंद ज्वेलर्स नाम से सर्राफा की दुकान है। सोमवार को दुकान पर उनका पुत्र आनंद बैठा था। दोपहर में दो व्यक्ति दुकान पर पहुंचे और गद्दी पर बैठे आनंद सोनी से चांदी का चंद्रमा दिखाने को कहा। उसने दिखाया तो उसे दोनों ने खरीद लिया। इसके बाद सोने की चेन व लाकेट आदि दिखाने को कहा। पीड़ित ने पिता के दुकान पर न होने की बात कहते हुए बहाना बनाया तो दोनों जिद करने लगे। इसके बाद आनंद ने उन्हें सोने की चेन, लॉकेट आदि दिखाया। इसी बीच उच्चकों ने उसे चकमा देकर डिब्बे से लगभग 4 व 5 ग्राम की दो सोने की चेन पार कर दिया। थोड़ी देर बाद शाहगंज से वापस लौटे संतोष सेठ ने देखा तो आभूषण के डिब्बे से दो सोने की चेन गायब थी।