श्यामधनी यादव
पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित कुटीर पीजी कालेज चक्के में राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाइयों के विशेष शिविर के उद्घाटन अवसर पर अध्यक्षता कर रहे पूर्व ग्रंथाध्यक्ष श्रीभूषण मिश्र ने श्रद्धावान् लभते ज्ञानम् का भाव बोध कराते हुए कहा कि समय का सार्थक उपयोग करें। सफलता पग पग मिलेगी। बेटियां किसी प्रलोभन के चक्कर में न पड़े। बेटियां देश के हर कोने में विकास का परचम लहरा रही हैं। युवाओं के देश प्रेम केे बारे में बताते हुए कहा कि युवाओं को चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह से सीख लेनी चाहिए। ग्राम प्रधान मंजू सिंह ने एनएसएस के कार्यों एवं समाज में योगदान को बताया। साथ ही नारी सशक्तिकरण के बारे में छात्राओं को बताया। आभार ज्ञापन डॉ नागेंद्र प्रताप मिश्र ने किया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय यादव, डॉ श्रीनिवास तिवारी, कृष्ण कुमार मिश्र, अखिलेश मिश्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।