मुसैब अख्तर
गोण्डा। प्रदेश में जहां सूबे के के मुखिया योगी आदित्यनाथ दबंग माफियाओं पर नकेल कसने की बात करते हैं, वहीं भ्रष्टाचार पर हल्ला बोल की मुहिम चलाने का दम भरते हैं। जनपद के भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी सारे दावो की दम निकालने में लगे हुए हैं।
यह सारे दावे गोंडा मे आकर फेल हो जाते हैं। जिले में लगातार भ्रष्टाचार का आलम थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी नायब तहसीलदार का पैसे लेते वीडियो तो कभी लेखपाल का पैसे लेते वीडियो वायरल लगातार सोशल मीडिया पर उजागर हो रहा है जो की दर्शाता है कि पूरी तरीके प्रशासन की व्यवस्थाएं चरमरा चुकी हैं। अब जनता को न्याय कैसे मिलेगा या तो सोचने वाली बात है।
जिले की डीएम के आदेशों की धजिया उड़ा रहे लेखपाल कानूनगो एक ऐसा ही एक मामला जनपद गोंडा के जानकीनगर से सामने आया जहां पीड़िता द्वारा जिला प्रशासन की पोल खोलती दिख रही है। पीड़िता किरण देवी ने बताया कि हमारे दो बीघा जमीन जानकीनगर में है जिसको दबंगों द्वारा कब्जा करने की नीयत से पैमाइश नहीं होने दिया जा रहा है। आज दो साल से जमीन के सीमांकन के लिए भटक रही महिला।
दर्जनों बार बनी टीम फिर भी नहीं हुआ सीमांकन पीड़िता ने लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि दबंग शिव बहादुर से मिले पुलिस व लेखपाल बार-बार आदेश के बाद भी नहीं हो पाती पैमाइश। शिव बहादुर के डर से भागते हैं अफ़सर एसडीएम स्तर से कई बार गठित हुई टीमे फिर भी पीड़िता को अब तक नहीं मिला इंसाफ। तहसील पहुंची पीड़िता ने दो टूक शब्दों में कहा। नहीं मिला इंसाफ तो परिवार संग दे दूंगी जान। सदर तहसील के जानकी नगर का मामला जो कहीं न कहीं प्रशासन के सारे दावों की पोल खोलता साफ तौर पर दिख रहा है।








