Home UTTAR-PRADESH माफिया एवं अपराधियों को सीधी चेतावनी, सुधर जाओ, अन्यथा सीधा जेल: अरूण...
रविन्द्र कुमार
उरई (जालौन)। कोच कोतवाली से स्थानांतरण होकर मुख्यालय आये शहर कोतवाल ने चार्ज लेते ही माफियाओं और अपराधियों को सीधा चेतावनी दे डाली सुधर जाओ नहीं तो सीधा जाओगे जेल बोले कोतवाल जनता के लोग निडर होकर उनसे मिलकर बताये शिकायत विगत दिनों पुलिस कप्तान डा0 दुर्गेश कुमार ने विभाग में किया बड़ा फेरबदल। कई थाना निरीक्षकों को और चौकी प्रभारियों को मिली नई जिम्मेदारी। कई को दिखाया लाइन का रास्ता। बता दें कि कोच थाना निरीक्षक अरुण राय को शहर कोतवाली मुख्यालय का चार्ज मिला। चार्ज लेते ही कोतवाल अरुण कुमार ने पत्रकारों से रूबरू होकर बताया कि जो जिम्मेदारी उन्हें उच्चाधिकारियों ने दी है, उसे वह पूरी ईनामदारी और निष्ठां से निर्वहन करुंगा। कोतवाल अरुण राय ने माफियाओं और अपराधियों को कड़े लहजे में चेतावनी दी कि सुधर जाओ, नहीं तो सीधे जेल जाओगे। कोतवाल ने कहा कि अपराधी कितना भी रसूख बाला हो, उसे किसी भी क़ीमत पर बक्सा नहीं जायेगा।








