Jaunpur News: अधिवक्ताओं ने मंत्री का पुतला फूंक जताया विरोध

फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय तहसील के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को कानून मंत्री का पुतला फूंका और अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन का विरोध किया। उन्होंने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया और प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय के सामने नारेबाजी कर विरोध जताया।
अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष भूलेंद्र यादव और महामंत्री डॉ दुर्गा प्रसाद ने इस विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता की। पूर्व अध्यक्ष राजदेव यादव, महंत देव यादव, पूर्व महामंत्री रवि प्रकाश श्रीवास्तव और अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी इसमें भाग लिया।
अधिवक्ताओं का कहना है कि संशोधित नए कानून से उन्हें काफी हानि पहुंचेगी और उनकी सुरक्षा को खतरा होगा। उन्होंने सरकार से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू करने की मांग किया है।
इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए और उन्होंने “हम एक हैं”, “काला कानून वापस लो”, “अधिवक्ता एकता जिंदाबाद” और “कानून मंत्री मुर्दाबाद” के नारे लगाये।अधिवक्ता उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी और उपनिबंधन कार्यालय के सामने खड़े होकर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुये रजिस्ट्री कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये। इस विरोध प्रदर्शन का मुख्य कारण अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन है जिसे अधिवक्ताओं ने अपनी सुरक्षा और हितों के लिए खतरा बताया है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur