Jaunpur News: सिटी नर्सिंग होम का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

  • 250 मरीजों का परीक्षण करके दी गयी नि:शुल्क दवा

फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर में स्थित सिटी नर्सिंग होम एवं सामाजिक संस्था शैख़ बदरुद्दीन आज़मी मेमोरियल वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट का 16वां वार्षिक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में लगभग ढाई सौ मरीज़ों की नि:शुल्क जांच करके 5 दिन की दवा वितरित की गयी।

शिविर की आयोजक सिटी नर्सिंग होम की मैनेजिंग डायरेक्टर डा. सैय्यदा हुमेरा बानो ने बताया कि शिविर 50 महिला मरीज़ों की जांच करके उनका उपचार किया गया। साथ बाल रोग विशेषज्ञ डा. देवी प्रसाद ने दो दर्जन से अधिक बच्चों की जांच की। वहीं जनरल फिजिशियन डा. खुर्शीद, डा. फ़ारूक़, डा. काशिफ ने सैकड़ों मरीज़ों को देखा। दांत के डा. अक़ील एवं डा. तैय्यब ने दर्जन भर डेंटल मरीज़ों की देखभाल किया एवं उनका उपचार किया।
वहीं हॉस्पिटल के संचालक व संस्थाध्यक्ष प्रख्यात समाजसेवी हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक डा. शेख़ मोहम्मद तारिक़ ने बताया कि इस शिविर में आने वाले सभी मरीज़ों को नि:शुल्क परामर्श के साथ खून की जांच व सोनोग्राफी तथा 5 दिन की फ्री दवाएं दी गईं।शिविर का उद्घाटन अजय सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सोंधी शाहगंज के हाथों हुआ। समापन क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान के हाथों हुआ।
शिविर में लायंस क्लब अध्यक्ष मनीष अग्रहरि, सचिव मनोज पांडेय, सुरेंद्र तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। मौलाने राफे आज़मी अर्सलान शेख़, डॉ वसीम मोहम्मद आज़म, बृजेश दूबे, अस्मा तारिक़, सिटी नर्सिंग होम के सभी स्टॉफ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur