Jaunpur News: रासेयो ने निकाली पर्यावरण जागरूकता रैली

फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कालेज तालिमाबाद सबरहद में राष्ट्रीय सेवा योजना का 7 दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन मंगलवार को पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का उद्देश्य आम जनमानस को पर्यावरण के महत्व के बारे में बताना था।
स्वयंसेवकों ने लोगों को पर्यावरण को शुद्ध करने के तरीकों के बारे में जानकारी देते हुये उन्हें स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया। रैली में स्वयंसेवकों ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुये उन्हें स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। रैली में रिकां, आमरीन, उज्मा खान, अभिषेक कुमार, खुशी चौहान, अंकित राजभर, अफरा खान आदि ने भाग लिया।
बौद्धिक कार्यक्रम में डॉ. रविन्द्र यादव ने कहा कि वर्तमान परिवेश में अगर हम पर्यावरण के प्रति जागरूक नहीं होंगे तो आने वाला भविष्य हमारा बेहतर नहीं होगा। बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण जागरूकता के तहत स्वच्छता और स्वास्थ्य को जोड़ना अति आवश्यक है।
शिक्षक डॉ. राकेश सिंह, रेयाज अहमद, डॉ. संजय यादव, धूरेन्द मौर्य, डॉ. रविन्द्र यादव, डॉ. विनय कुमार, अनिता देवी, डॉ. पूजा रानी, डॉ. भाष्कर तिवारी, डॉ. रामचंद्र मौर्य, खुर्शीद हसन खान, अमित श्रीवास्तव, गीता यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमित दयानाथ गुप्ता, डॉ. अनामिका मिश्रा, डॉ. शिव प्रसाद यादव, ओम प्रकाश चौरसिया समेत सेवा योजना से जुड़े स्वयं सेवक मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur