मनरेगा कार्य का भुगतान न होने से ग्राम प्रधानों में आक्रोश

  • होली से पहले भुगतान नहीं तो अनिश्चितकालीन आन्दोलन

जितेन्द्र सिंह चौधरी/घनश्याम सिंह
रामेश्वर, वाराणसी। वाराणसी जिले के आठों ब्लॉकों के ग्राम प्रधानों व पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को ग्राम सचिवालय रसूलपुर के प्रांगण में हुई जहां 8 महीने से लंबित मनरेगा श्रमिकों और सामग्री आपूर्तिकर्ताओं के भुगतान को लेकर गहरी चिंता जताई गई।
श्रमिकों का काम करने के बावजूद उनका पैसा न मिलने से मजदूर नाराज है। इस मौके पर मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित, प्रधान संघ के संरक्षक, ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव ने कहा कि कच्चा काम के अनुपात में पक्का कार्य न मिलने से ग्राम प्रधानों ने आंदोलन के लिए जमकर हुंकार भरी है।
उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायत में कच्चा काम युद्ध स्तर पर कराया गया है, उसे अनुपात में पक्का कार्य न मिलने से ग्राम प्रधानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जिसको लेकर ग्राम प्रधानों में आक्रोश व्याप्त है। प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह ने चेतावनी दी कि यदि होली से पहले मनरेगा श्रमिकों और आपूर्तिकर्ताओं का भुगतान नहीं हुआ तो बाध्य होकर जिले में मनरेगा कार्य पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
साथ ही सीडीओ हिमांशु नागपाल का ध्यान उन ग्राम पंचायत की ओर केंद्रित किया गया। जिन ग्राम पंचायत ने कच्चा काम कर पक्का काम के आस में बैठे हैं, उन्हें भी पक्का काम जल्द दे दिया जाय। ग्राम प्रधानों की मांगों पर जिला प्रशासन जल्द से जल्द ध्यान नहीं दी तो प्रधान संघ सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, जिला महामंत्री मधुबन यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रामसूरत यादव, गगन सिंह, राजू तिवारी, महेश सिंह, लाल बहादुर पटेल, ओम प्रकाश पटेल, नितिन सिंह, मुकेश पटेल, विनोद पांडेय, उदय प्रताप सिंह, बेचू चौहान, चदगी यादव, प्रधान संघ के संरक्षक घनश्याम यादव, रसूलपुर प्रधान कैलाश यादव, संजय यादव, सोनू सिंह, गुंजन सिंह, शशि प्रताप सिंह, रामाश्रय मौर्य तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur