अतुल राय
वाराणसी। चोलापुर थाना अंतर्गत चौकी चंदापुर पर तैनात हेड कांस्टेबल रूबेश सिंह की नजर एक वृद्ध व्यक्ति पर पड़ी जिसकी उम्र लगभग 80 वर्ष था। वह आजमगढ़ रोड के पास काफी समय से खड़ा था जो रोड पार नहीं कर पा रहा था और काफी परेशान था।
हेड कांस्टेबल रूबेश सिंह ने मानवता दिखाते हुए वृद्ध व्यक्ति का हाथ पकड़कर रोड पार कराया और ऑटो का किराया देकर विदा किया जिसकी आस—पास मौजूद लोगों ने प्रशंसा किया।