Jaunpur News: महिला ने कुम्भ में भटके युवक को परिजनों से मिलाया

Jaunpur News: महिला ने कुम्भ में भटके युवक को परिजनों से मिलाया
फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। महाकुंभ में भटककर शाहगंज पहुंचे भरूच, गुजरात के युवक का सहारा बनी महिला ने उसे अपने परिवार से मिला दिया। हफ्तों परिजनों से दूर भटक रहे युवक के लिए यह महिला ईश्वर का दूत बनकर आई और उसके सहारे वो अपने परिजनों तक पहुंच गया।
जानकारी के मुताबिक उसरहटा स्थित आजाद रेलवे क्रॉसिंग के पास जय महाकाल पौधशाला चलाने वाली सरिता शुक्ला ने देखा कि क्रॉसिंग के पास एक युवक लावारिस हालत में भटक रहा है। युवक मानसिक रूप से कमजोर दिख रहा था। सरिता ने उसे अपने पास बुलाया और उसके बारे में जानकारी ली तो पता चला कि आशीष पुत्र स्व. रवींद्र वर्मा गुजरात के भरूच शहर का रहने वाला है। सरिता के मुताबिक उन्होंने पुलिस से संपर्क किया तो युवक को थाने पहुंचाने के लिए कहा गया लेकिन जब वो उसे थाने लेकर पहुंची तो वहां मौजूद स्टाफ ने उन्हें बैरंग वापस कर दिया।
युवक की परेशानी को समझते हुए महिला ने स्वयं उसके साथ गुजरात जाने का निर्णय लिया। 24 फरवरी को वह साबरमती एक्सप्रेस से युवक को लेकर भरूच पहुंची और उसे उसके परिजनों से मिलाया। महिला की इस दरियादिली की क्षेत्रभर में चर्चा है।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur