-
सुबह से लेकर शाम तक भक्तों का लगा रहा तांता
-
सुजानगंज पुलिस सहित अन्य थाने की पुलिस व सीआरपीएफ जवान भी रहे तैनात
तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के फरीदाबाद ग्रामसभा में स्थित श्री गौरीशंकर धाम पर महाशिवरात्रि के दिन भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालु प्रातःकाल से ही मंदिर में दर्शन के लिए आते रहे तथा शाम तक मंदिर पर श्रद्धालुओं का आने का क्रम बना रहा।
मंदिर पर दर्शन करने के लिए आसपास के कई ब्लॉक तथा भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़ एवं सुल्तानपुर के बॉर्डर जो जौनपुर जिले से लगे हैं, वहां तक के श्रद्धालु भी मंदिर पर दर्शन करने के लिए आये। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर हर हर महादेव के नारों के जयकारों से गूंजता रहा।
राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, पूर्व विधायिका सुषमा पटेल, भाजपा नेता अर्चना शुक्ला सहित तमाम अन्य लोगों ने भी श्री गौरीशंकर धाम पर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया।
श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इस दृष्टि से सुजानगंज पुलिस सहित क्षेत्र के अन्य थाने की भी पुलिस तथा सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए थे। मंदिर परिसर पर सुबह से दोपहर तक क्षेत्र अधिकारी बदलापुर स्वयं मौजूद रही। पुलिस के जवान बड़े ही सहजता से श्रद्धालुओं को शकुशल दर्शन कराने के लिए लगे रहे।
प्रशासन द्वारा महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग लाइन बनाई गई थी। यदि मेले में कोई अपने परिवार से बिछड़ जा रहा था तो प्रशासन द्वारा एक खोया पाया केंद्र बनाया गया था जहां से उनके बिछड़े स्वजनों के बारे में ध्वनि विस्तारक यंत्र से लगातार आवाज लगाया जा रहा था। इसी क्रम में दो नन्हे बच्चे जो अपने स्वजनों से खो गए थे, उनको पुलिस की मदद से उनके परिवार वालों तक पहुंचाया गया।
मंदिर पर साफ सफाई की व्यवस्था के लिए ग्राम विकास अधिकारी विनोद सरोज, सौरभ सिंह, अमित गुप्ता, बाबुल नाथ के नेतृत्व में कई दर्जन सफाईकर्मी लगाए गए थे जो सुबह से लेकर शाम तक मंदिर परिसर को साफ सुथरा बनाने के लिए कार्य कर रहे थे। मंदिर समिति की सचिव सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि लाखों श्रद्धालुओं ने श्री गौरी शंकर धाम पर दर्शन किया।