Jaunpur News: गौरीनाथ शिव मन्दिर का हुआ जीर्णोद्धार, हुआ भण्डारा

विरेन्द्र यादव
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के हडही गांव में पोखरा स्थित रामजानकी मंदिर छगूदास तपोभूमि पर उक्त मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य पूरा होने पर वरिष्ठ भाजपा नेता विजय सिंह विद्यार्थी ने उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने बताया कि वर्षों पुरानी इस मंदिर का कायाकल्प कराकर पूजन का कार्य प्रारंभ हुआ जिसमें क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष है और सभी को अपनी आस्था के अनुसार अपने धर्म को मानते हुए भगवान को स्मरण करना चाहिए।
यह मनुष्य शरीर भगवान की दी हुई अमोलक संपत्ति है, इसलिए सभी को ईश्वर के प्रति आस्था रखना चाहिए और जहां कहीं भी धार्मिक स्थल बने हो, उसकी देख—रेख और रख—रखाव सही ढंग से हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। इस दौरान विशाल भंडारा का आयोजन हुआ जहां हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर योगेश सिंह बाबा मंडल उपाध्यक्ष, राहुल सिंह दादा बीडीसी, अरुण सिंह ग्राम प्रधान, हरेंद्र प्रताप सिंह प्रधान, ताज बाबा तिगारा, कमलेश बुद्ध, हर्ष सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur