अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के रेहटी ग्राम पंचायत में स्थित त्रिलोचन महादेव मंदिर पर दर्शनार्थियों का उमड़ा सैलाब। प्रशासन को भीड़ को काबू करने के लिए काफी मशक्कत के साथ पसीने बहाने पड़े।
बताते चलें कि त्रिलोचन महादेव ऐतिहासिक शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि के दिन शिव जी का दर्शन पूजन करने के लिए भक्तों का जन सैलाब हर वर्ष की भांति इस वर्ष सबसे ज्यादा रहा।
भक्तों की भीड़ को देखते हुए एएसपी, सीओ केराकत, जलालपुर थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी की देख—रेख में पूरा कार्यक्रम सफलता के साथ संपन्न हुआ। चिकित्सा प्रभारी जलालपुर की पूरी टीम भी पूरी मुस्तादी के साथ आये श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, उसके लिए पूरी तरह से तत्पर दिखा।
वहीं झूला व मेला की भीड़ को श्री त्रिलोचन महादेव मंदिर समिति के मंदिर प्रबंधक मुरलीधर गिरी, मुख्य पुजारी सोनू गिरी, अध्यक्ष रविशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज सिंह, सचिव ओमकार गिरी, सदस्य माला सिंह, चंद्रभान सिंह, गुरु गोपाल सिंह, अशोक गिरी, रिंकू सिंह सहित तमाम लोगों ने श्रद्धालुओं की मदद की जिससे पूरा कार्यक्रम सकुशल संपन्न हो गया।