गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। थाना लोनी कटरा क्षेत्र में दो वर्ष की बच्ची के अपहरणकर्ता को मुठभेड़ में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष लोनी कटरा को नेरा कबूलपुर अंडरपास पर एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा दिखाई पड़ा, जो पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल अभियुक्त अंकज उर्फ बुद्धू पुत्र रामभरोसे को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। आरम्भिक जांच से पता चला कि अभियुक्त एक घर के बाहर बरामदे में खेल रही दो वर्षीय बच्ची को उठा ले गया था। बच्ची को पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया था, परन्तु अभियुक्त फरार हो गया था जिसे मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।








