संदीप सिंह
प्रतापगढ़। जनपद के कोतवाली मांधाता परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक क्षेत्र के प्रधान के अलावा संभ्रांतजन की उपस्थिति में हुई। त्योहार को सकुशल संपन्न कराना ही जिला प्रशासन की जिम्मेदारी। इंस्पेक्टर सुधीर पांडे, हेमंत वर्मा, अनूप यादव अलंकार, थाना के स्टाफ और सभासद राजू दूबे, दीपू तिवारी, अतुल सिंह, अतीक, शब्बीर अहमद, समसुल हरी मोदनवाल, शोभानाथ शर्मा, प्रधान भागीरथी सिंह, शिव कुमार तिवारी, खलील प्रधान, कमलेश यादव, फारूक अंसार आदि मौजूद रहे।