Home UTTAR-PRADESH कर्म व परिश्रम के प्रति निष्ठावान सेवानिवृत्त कर्मचारी भागवत को नम आंखों...
-
हर किसी ने उन्हें उत्कृष्ट कार्य और समर्पित सेवा के लिए बधाई दी
-
भागवत की कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं : सहायक निदेशक सूचना डॉ सुरेन्द्र पाल
सुरेश गांधी
वाराणसी। समाज कल्याण में कार्यरत चतुर्थश्रेणी कर्मचारी भागवत के सेवानिवृत्त होने पर उनके कर्म व परिश्रम के प्रति निष्ठावान को देखते हुए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
शहर के कंटोमेंट ऐरिया स्थित जेएचवी में आयोजित इस समारोह में लोगों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। सभी ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर उनके सेवाकाल की चर्चा की। इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना डॉ सुरेन्द्र पाल द्वारा उन्हें अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सहायक निदेशक सूचना डॉ सुरेन्द्र पाल ने कहा कि भागवत बहुत ही ऊर्जावान व्यक्ति रहे. वे हमेशा अपने कार्य के प्रति अत्यंत संवेदनशील रहते है। यह परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा। उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुई हैं पर सेवा के दायित्वों से नहीं।
इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में सेवानिवृत्ति निश्चित है. लेकिन सेवा के दौरान उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को लोग भूल नहीं पाते हैं. वैसे कर्मचारियों को समाज सदैव आदर की दृष्टि से देखा है.
डॉ सुरेन्द्र पाल ने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले का नाम बड़े ही आदर से लिया जाता है. उनकी इसी सेवाभाव को देखते हुए समाज कल्याण पेंशनर एसोसिएशन वाराणसी द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर इन्हें सम्मानित किया गया। संभवतः किसी सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी के लिए पेंशनर्स द्वारा पहली बार ऐसा आयोजन किया गया है।
भागवत ने कहा कि आप सबों का प्यार और स्नेह जीवन भर नहीं भूल सकेंगे. गौरतलब है कि भागवत यादव समाज कल्याण विभाग की लंबी सेवा के पश्चात 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे है। इस अवसर पर अभय शंकर तिवारी, राधेश्याम यादव, बी एन चौबे, एके अस्थाना, राजेश, परितोष आदि उपस्थित रहे।








