अब्दुल शाहिद
बहराइच। विश्व प्रसिद्ध आस्ताना हज़रत सैय्यद सालार मसूद गाज़ी मियां के दरगाह पर बहराइच एसपी आरएन सिंह ने औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया दरगाह प्रबंधन के जिम्मेदारों से वार्तालाप कर दरगाह से जुड़ी जानकारियां प्राप्त की साथ ही दरगाह शरीफ में प्रवेश हेतु सभी मुख्य दरवाजों को देखा परखा, वह मुख्य जेठ मेले के दौरान प्रोग्रामों पर चर्चा करते हुए दरगाह प्रांगण का भ्रमण किया।
दरगाह शरीफ प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष बकाउल्लाह ने आगामी जेठ मेले के संबंध में हो रही तैयारियों पर जानकारी दी जिसमें शौचालय, पेयजल, टीनशेड, मुख्य रास्तों का पुनः निर्माण आदि शामिल है जो जायरीनों मेलार्थियों के हितों में कराया जा रहा है। इस मौके पर दरगाह अध्यक्ष बकाउल्लाह, हाजी अजमत उल्लाह, मकसूद राईनी, दिलशाद एडवोकेट, शकील अहमद, शमशाद अली, अलीमुल हक, आरिफ, शब्बू आदि उपस्थित रहे।








