मुकेश तिवारी
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की तीन इकाइयों द्वारा सप्त दिवसीय शिविर प्रारंभ किया गया जिसमें लगभग 360 प्रतिभा करेंगे। शिविर करगुंवा के कृषि फार्म में 26 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। शिविर के दौरान एनएसएस के छात्रों द्वारा एड्स और मतदान विषय पर जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा।
इस्कॉन के माध्यम से छात्रों को गीता की ज्ञान के विषय में जानकारी दी जाएगी। खाद्य पदार्थों में मिलावट एवं उसकी कैसे सुरक्षा की जाय, इस संबंध में फूड सेफ्टी ऑफिसर द्वारा विशेष व्याख्यान आयोजित किया जाएगा। छात्रों में रचनात्मक एवं जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं अन्य सामाजिक उपयोगी विषयों को रेखांकित किया।
शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक कुलसचिव विनय सिंह बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के दिशा निर्देश में किया गया है। इस अवसर पर इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष पांडेय, डॉ शुभांगी निगम, डॉ ज्योति मिश्रा उपस्थित रहे। करवा की जैविक कुरुक्षेत्र में प्रारंभ किया गया। यह कैंप 26 फरवरी से प्रारंभ होकर 4 मार्च तक चलेगा कैंप में राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम किया जा रहा है।