अब्दुल शाहिद
बहराइच। संचालन मेड केयर 365 प्राइवेट लिमिटेड संस्थान द्वारा विगत 4 वर्षों से किया जा रहा है। एएलएस एम्बुलेंस अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है जिसमें वेंटिलेटर, मॉनिटर, सिरिंज पंप इत्यादि उपकरण मौजूद हैं, जो गंभीर मरीजों की जान बचाने हेतु प्रयोग की जाती है। संस्थान द्वारा तैनात ईएमटी और पायलट का दो दिवसीय प्रशिक्षण जिला सभागार बहराइच में एसीएमओ डॉ. सतीश कुमार गौतम, एसीएमओ डॉ. राजेश गौतम, एसीएमओ डॉ. संतोष राणा और डीपीएम सरजू खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में मरीजों की त्वरित चिकित्सा प्रदान करने हेतु मेड केयर द्वारा तैनात प्रशिक्षक विकास पाण्डेय ने मरीजों को अस्पताल पहुंचने तक जान बचाने हेतु प्राथमिक उपचार की जानकारी दी। इस मौके पर बेहतर कार्य करने वाले ईएमटी और चालकों को पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में ऑपरेशन हेड जोगेंद्र सिंह, मंडल प्रबंधक वासुदेव पांडे, एचआर शिवम बाजपेई, मेंटीनेंस सुपरवाइजर योगेश बाजपेई आदि मौजूद रहे।