45 फीट के रावण का हुआ दहन

  • यहां दशहरे नहीं, बल्कि होली से पहले होता है रावण वध

अमित त्रिवेदी
हरदोई। जनपद में हर साल होली के पहले एतिहासिक रामलीला होती है। इस दौरान रावण वध किया जाता है। शुक्रवार को यहां प्रतीकात्मक रावण पुतले का दहन किया गया। आम तौर पर रावण के पुतले का दहन दशहरे के मौके पर किया जाता है लेकिन उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रावण दहन होली के पहले किया जाता है। सोमवार को यहां रावण के पुतले का दहन किया गया। हरदोई में लंबे समय से होली के पहले रामलीला का मंचन और रावण के पुतले का दहन किया जाता है। यहां पर ऐतिहासिक नुमाइश मेले का आयोजन भी होता है।
  • अंग्रेज ने शुरू की थी परम्परा

शुक्रवार को नुमाइश मेले में रावण के पुतले का दहन देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। रामलीला मेला कमेटी आयोजक व संचालक राम प्रकाश शुक्ला ने बताया कि यहां पर एक अंग्रेज ने 115 साल पहले फूलों की प्रदर्शनी लगाई थी। तब से हर साल नुमाइश मेले का आयोजन होता है जिसमें रामलीला का भी मंचन होता है और रावण के पुतले का दहन किया जाता है जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग आते हैं। इस वर्ष 45 फुट का रावण जलाया गया है। नुमाइश मेले में आज़ होगा रावण वध मुस्लिम कारीगरों ने तैयार किया है पुतला। वर्षों पुरानी परंपरा में गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल देखने को मिलती है लखीमपुर से आए मुस्लिम कारीगरों ने किया पुतला तैयार जो पिछले एक दशक से इस आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं। रावण का पुतला बनाने वाले कारीगर इंसाफ अली और उनके परिवार ने इसे अपनी परंपरा बना लिया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन, शहर कोतवाल संजय त्यागी, मीडिया जगत से अश्वनी गुप्ता, अमित त्रिवेदी, सुमित वर्मा आदि मौजूद रहे।

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur