Home UTTAR-PRADESH फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर भूमि का बैनामा कराकर बेचने व जानमाल की...
अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
उतरौला (बलरामपुर)। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित अभियुक्तगण महेश गिरी उर्फ मिथलेश गिरी उर्फ महेन्द्र गिरी पुत्र भीष्म गिरी, निवासी ग्राम टेढ़वा चुहचुहिया थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर हाल पता अहिरौली पड़री थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर, अनुपम गुप्ता पुत्र बेचन निवासी ग्राम फूलपुर राजा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर एवं उमाकान्त शुक्ला पुत्र कृष्णदेव शुक्ला निवासी ग्राम रतनपुर थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर द्वारा जमीन को कूटरचित व साजिश करके धोखा धोखा धड़ी करके, कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर अपने पक्ष में बैनामा, निष्पादित करके विवादित जमीन को तीसरे के पक्ष मे बैनामा करके।
रूपया हड़प कर लेने के व जान माल की धमकी देने के सम्बन्ध में अभियुक्तगण को बिरदा बनिया भारी चौराहे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय रवाना किया जा रहा है।









