सहायक सम्भागीय परिवहान अधिकारी ने ट्रक यूनियन संग की बैठक

रविन्द्र कुुमार
उरई (जालौन)। जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में सुरेश कुमार वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद के बस एवं ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों के साथ उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में बैठक की गयी।
बैठक में सुरेश कुमार वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने उपस्थित बस एवं ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों को बताया कि आप अपने चालकों को यह निर्देश दें कि वाहनों को सड़क के किनारे खड़ा न करें, शराब पीकर वाहन न चलायें, ओवर स्पीड में वाहन न चलाये, वाहन को ओवरटेक न करें, गलत दिशा में वाहन न चलायें व यातायात नियमों का पालन करें जिससे सड़क दुघर्टनाओं में कमी लायी जा सके।बैठक में विनय पाण्डेय यात्री कर/माल कर अधिकारी, बस एवं ट्रक यूनियन के पदाधिकारी अरविन्द्र दुबे, रघुवीर शरण, लक्ष्मीकान्त, ब्रजनन्दन, विनोद कुमार, राज प्रताप सिंह, गजेन्द्र गुर्जर, सौरभ कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur