मादक द्रव्यों के सेवन से नुकसान एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया गया जागरूक

  • एनएसएस की छात्राओं ने दलित बस्ती दरी मोहाल में चलाया अभियान

रूपा गोयल
बांदा। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांदा के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम, द्वितीय, तृतीय इकाई के विशेष कार्यक्रम के डा. जयंती सिंह, डा. नीतू सिंह ने स्वयंसेवी छात्राओं के साथ दलित बस्ती दरी मोहाल, बारी मोहल्ला और अहीर मोहल्ले में जाकर आज के विषय मादक द्रव्यों के सेवन से नुकसान और पर्यावरण संरक्षण तथा व्यक्तित्व विकासष् पर पहले बस्ती में सर्वेक्षण करवाया गया। छात्राओं ने आपने सर्वक्षण में बस्ती वालों से महिलाओं और बालिकाओं से इस विषय पर बातचीत की। इस सामाजिक सर्वेक्षण से यह निष्कर्ष निकला कि ज्यादातर परिवार पुरुष सदस्यों के नशे और शराब की लत से परेशान हैं। लगभग 80 प्रतिशत महिलाओं ने बताया कि अधिकांशत: वह शराब के कारण गरीबी, भुखमरी, घरेलू हिंसा जैसी समस्याओं से जूझ रही हैं। यह आयोजन डा. सबीहा रहमानी, डा. जयंती सिंह, डा. नीतू सिंह द्वारा रहा। डा. इन्हीं लोगों ने कार्यक्रम का सफल संचालन भी किया।
सात दिवसीय विशेष शिविर के छठें दिन द्वितीय सत्र में इसी विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसकी मुख्य वक़्ता के रुप में उपस्थित रहीं डा. सबीहा रहमानी और डा. रामनरेश पाल जिनका स्वागत डा. सबीहा रहमानी ने पुष्प गुच्छ प्रदान किया। डा. जयंती सिंह ने बैज अलंकरण किया। संगोष्ठी के अतिथि के रुप में चिराग फाउंडेशन के सह-संरक्षक श्री अकील अहमद खान उपस्थित रहे।
संगोष्ठी के समय पूर्व नगर पालिका सदस्य शब्बीर, वार्ड नम्बर 28 के सभासद कासिम रज़ा, सभासद इरफान उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता के रुप में महिला थानाध्यक्ष अनुपमा तिवारी ने कहा कि हमें अब विवाह, दहेज आदि की तैयारी से पहले शिक्षित और आत्मनिर्भर बनना है।
मुख्य वक्ता के रूप में डा. सबीहा ने स्वयंसेवी छात्राओं और बस्ती के लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि हम महिलाओं को यह बात ध्यान रखकर अपने परिवार को नशा मुक्त रखने का प्रयास करना होगा कि यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। स्वयं सजग रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि हमें महिलाओं/बालिकाओं को अपने का ध्यान रखना चाहिए पूरे आत्मविश्वास के साथ शिक्षा, प्रशिक्षण को प्राप्त कर अपने व्यक्तित्व के विकास हेतु सजग रहना आवश्यक है और साथ में अपने अन्य गुणों का विकास करना चाहिए। साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण और जल संरक्षण पर बल दिया। स्वयंसेवी छात्रा मेधावी, यशी आकांक्षा, प्रियांशी, अंजलि, काशिफा, नौरीन, चेतना उज्जवल, अदीना, आकांक्षा पटेल, संध्या, चेतना, स्नेहा आदि टीम बनाकर दलित बस्तियों में बालिकाओं के व्यक्तित्व विकास मादक द्रव्यों के सेवन से नुकसान के प्रति जागरूक किया।

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur