-
डा. शिल्पा ने बताया— जल संरक्षण से पर्यावरण को बचाया जा सकता है
मुकेश तिवारी
झांसी। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन में एनएसएस कैंप में दो अतिथि डॉ शिल्पा मिश्र सहायक आचार्य अर्थशास्त्र एवं वित्त संस्थान का डॉ राधिका चौधरी सहायक आचार्य अर्थशास्त्र एवं वित्त संस्थान ने अपने व्याख्यान के साथ ही अपने विचार व्यक्त किए।
डॉ शिल्पा मिश्रा ने बच्चों को बताया कि किस प्रकार से एनएसएस के वॉलिंटियर्स हैं, वह किस प्रकार से सतत विकास लक्षण में अपना योगदान दे सकते हैं और पर्यावरण को जल संरक्षण को किस तरीके कैसे सही किया जा सकता है। जल संरक्षण किस प्रकार किया जा सकता है। पर्यावरण को किस प्रकार बचाया जा सकता है तथा समाज के विकास में उनका योगदान क्या हो सकता है।
साथ ही डॉ राधिका चौधरी ने अपने बताया कि किस प्रकार से डिजिटल लाइफ हमारा जीवन बर्बाद कर रही है और एनएसएस का कैंप जो हुआ है वह हमारे रियल लाइफ पर ध्यान केंद्रित करती है, क्योंकि हम यहां सात दिवसीय कैंप में रहेंगे तो आपस में एक दूसरे से बातचीत करेंगे तो मोबाइल से हम लोग दूर रहेंगे।
हमारा इंटरेक्शन काम होगा और आपस में जो है रियल लाइफ के ऊपर हम लोग अपने विचार अधिक से अधिक शेयर करेंगे।इस अवसर पर डॉ संतोष पांडेय, डॉ शुभांगी निगम, डॉ ज्योति मिश्रा, विकास धाकड़, प्रियांशी, मोनिका, दिव्यांशी, राधा, मोनू, ओमवीर, राधेश्याम, शिवांगी, मोनी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।