देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ। शिब्ली नेशनल कॉलेज में क्रिकेट ट्रायल का भव्य आयोजन हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अफसर अली ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय की परंपरा के अनुसार समीउद्दीन ने तिलावत-ए-कुरआन की।
इसके बाद खेल सचिव डॉ. आसिम खान ने प्राचार्य का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। साथ ही इतिहास विभाग के डॉ. सिद्धार्थ ने टीचिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद खालिद एवं क्रिकेट अध्यक्ष डॉ. जुबैर अहमद ने महाविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ. एहतशामुल हक़ को पुष्पगुच्छ भेंट करके सम्मानित किया।
प्राचार्य प्रो. अफसर अली ने सभी प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त करते हुये उन्हें शुभकामना दिया। ट्रायल में चयनकर्ता की भूमिका प्रो. शफकत अलाउद्दीन एवं डॉ. सिद्धार्थ ने निभाई जबकि डॉ. नवी हसन ने कार्यक्रम का संचालन किया। वहीं नसीम खान ने सभी प्रतिभागियों को ट्रायल के नियमों से अवगत कराया।
डॉ. जफर आलम, प्रो. अल्ताफ अहमद, आशुतोष माहेश्वरी आदि ने व्यवस्था संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई। लगभग 100 प्रतिभागियों ने इस ट्रायल में भाग लिया जिससे छात्रों में खेल के प्रति उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था