अलग-अलग चोरी की घटना का हुआ खुलासा, माल बरामद, तीन गिरफ्तार

जयशंकर दूबे/जितेन्द्र सिंह चौधरी
सुल्तानपुर। लगातार शहर में बढ़ रही चोरियों की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुपम सिंह के निर्देशन में चलाए गए अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का खुलासा किया।
पुलिस ने चोर के कब्जे से शत—प्रतिशत माल बरामद कर जेल भेज दिया। नगर कोतवाली मे पत्रकार वार्ता करते नगर क्षेत्राधिकारी शिवम सिंह ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 5 दिन पूर्व रविवार को चोरों ने घटना को अन्जाम दिया था।
इस संबंध में धारा 305/317 (2) तथा दूसरी चोरी की घटना धारा 331(4) 305/317(2) के तहत मुकदमा पंजीकृत था। पुलिस को चोरों की तलाश थी। सूचना पर 28 फरवरी को प्रयागराज रोड स्थित शहर के अंकित पेट्रोल पंप के पास पुल के किनारे 3 लोग संदिग्ध दिखाई दिए।
पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गये चोरों ने अपना नाम व पता बताया जिसके बाद सभी को चालान न्यायालय भेज दिया गया।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

2025 Hang Out Jaunpur