डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

  • डीएम ने शत—प्रतिशत नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव‌ सुनिश्चित किये जाने का दिया निर्देश

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
उतरौला (बलरामपुर)। डीएम ने जनपद में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं नियमित टीकाकरण, आशा भुगतान, संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना भुगतान, आयुष्मान भारत, आभा आईडी, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान की गहन समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ड्यू लिस्ट बनाते हुए शतप्रतिशत नियमित टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए, कोई भी बच्चा टीकाकरण से न छुटे, यह सुनिश्चित किया जाय।
ग्राम पंचायतों में टीकाकरण जागरूकता विहेवियर कैंप आयोजित किए जाने का निर्देश देते हुये कहा कि टीकाकरण जागरूकता विहेवियर कैंप में ग्राम प्रधान, कोटेदार आदि का भी सहयोग लिया जाए एवं विभिन्न विभागों के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की भी उपस्थिति सुनिश्चित किया जाय।
उन्होंने शत—प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किए जाने, जननी सुरक्षा योजना के तहत निर्धारित समयावधि के भीतर शत—प्रतिशत सहायता राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाने के निर्देश दिया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आरबीएसके टीम द्वारा रोस्टरवार सभी विद्यालयों का भ्रमण करते हुए छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किए जाना सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी, समस्त सीएमएस, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur