जितेन्द्र सिंह चौधरी
पिण्डरा/वाराणसी। तहसील बार एसोसिएशन सभागार में जिला जज संजीव पाण्डेय को बार पदाधिकारीयों ने सम्मानित किया जहां उन्होंने कहा कि पिण्डरा बार एसोसिएशन द्वारा न्यायिक अधिकारियों को सदैव सम्मान व सहयोग प्रदान किया गया है। बार के सदस्यों का व्यवहार प्रशंसा के योग्य है। इस दौरान जिला जज ने अधिवक्ताओं की 5 सूत्रीय मांगों का निस्तारण करने का आश्वासन दिया जिसमें मुख्य रूप से ग्राम न्यायालय पिण्डरा स्थापना हेतु भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए ग्राम न्यायालय के विल्डिंग का निर्माण कराये जायं।
ग्राम न्यायालय में प्रस्तुत नकल जिला न्यायालय वाराणसी से जारी होता है जिसको ग्राम न्यायालय पिण्डरा से उपलब्ध कराये जाने के साथ अधिवक्ताओं को बैठने के लिए कुर्सी और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने तथा लोक अदालत में लगे मुकदमों में तहसील बार एसोसिएशन पिण्डरा का वकालतनामा लगवाये जाने की बाते मुख्य रूप से कहा गया। इस अवसर पर जिला जज संजीव पाण्डेय, सिविल जज जूनियर डिविजन सत्यम सिंघल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कृपाशंकर पटेल, महामंत्री सुधीर सिंह, शिवपूजन सिंह, कमला मिश्र, अशोक पाण्डेय, सुबाष दूबे, अश्वनी सिंह, जवाहर लाल वर्मा, पनधारी यादव, अवनीश पाण्डेय, प्रितराज माथुर, अश्वनी सिंह राजपूत, आशुतोष, श्याम सुन्दर समेत तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे।