प्रेम प्रसंग में बाधक बाने पिता को उतारा मौत के घाट

गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। जैदपुर थाना क्षेत्र के मुर्तजीपुर गांव में हुई कृष्णानंद उर्फ रामू की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस द्वारा हत्यारे को जेल भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मृतक की पुत्री से उसका पड़ोसी प्रिंस बातचीत करता था और उससे शादी करना चाहता था। लगभग 6 माह पूर्व मृतक की पुत्री, अभियुक्त से मिलने के लिए गई थी जिसकी जानकारी मृतक को हो जाने पर मृतक कृष्णानन्द द्वारा अभियुक्त के घर जाकर उसे व उसके परिजनों से गाली गलौज किया गया था। उसके बाद से अभियुक्त प्रिंस व मृतक की पुत्री का मिलना जुलना कम हो गया।
इस कारण अभियुक्त कृष्णानंद को रास्ते से हटाने की फिराक में था। मृतक कृष्णानन्द उर्फ रामू वर्मा नशे का आदी था तथा अक्सर नशा करने के बाद अपनी पुत्रियों व पत्नी के साथ मारपीट करता था। विगत 22 फरवरी को मृतक का अपनी पत्नी से पारिवारिक विवाद हुआ था जिस कारण मृतक के साले का पुत्र राहुल अपने दो साथियों के साथ आकर मृतक को उल्टा सीधा बोलकर उसकी पत्नी व छोटी बेटी को अपने साथ लेकर चला गया था। इसी मौके का फायदा उठाने के लिए अभियुक्त द्वारा उसे काका ढ़ाबा कोटवा सड़क पर शाम को खाना खाने के लिए तैयार कर लिया गया।
अभियुक्त प्रिंस अपने मित्र (बाल अपचारी) के साथ कृष्णानन्द की मोटरसाइकिल पर बैठकर कोटवा सड़क पहुंचे तथा अंग्रेजी शराब की दुकान से शराब खरीदी तथा तीनों ने पिया। खाना खाकर घर वापस जाते समय गांव के बाहर बची हुई शराब पीने के लिए रुके जहां प्रिंस ने मौका देखकर कृष्णानन्द के सिर पर लोहे के पाइप से तथा गर्दन पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दिया। मृतक की मोटरसाइकिल को गांव के बाहर अम्बेडकर प्रतिमा के पास खड़ी कर मोबाइल फोन उसकी पुत्री को दे दिया गया। पिता के बारे में पूछने पर कहा कि वह अत्याधिक नशे में है, मोबाइल चोरी न हो जाय, इसलिए मैं ले आया था।

2025 Hang Out Jaunpur

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur